(देखा न हाय रे सोचा न हाय रे रख दी निशाने पे जाँ


(देखा न हाय रे सोचा न हाय रे रख दी निशाने पे जाँ 
कदमों में तेरे निकले मेरा दिल है बस यही अरमाँ) \- २

डोले डोले डोले अए अए ,डोले डोले डोले अए अए , डोले डोले अए अए आए 

(मिट जायेंगे मर जायेंगे, काम कोई कर जायेंगे 
मरके भी चैन ना मिले, तो जायेंगे यारों कहाँ ) \- २
अरे ओहो ...  हूँ हूँ हूँ 
देखा ना हाय ...

(क़ातिल है कौन, कहाँअहीं जाये 
चुप भी तो रहा नहीं जाये 
बुलबुल है कौन, कौन सय्याद 
कुछ तो कहो रे मेरि जाँ ) \- २
अरे ओहो ... हूँ हूँ हूँ 
देखा ना हाय ...

(घर से निकले हम खाके क़सम 
छोड़ेंगे पीछा ना हम 
सर पे कफ़न बांधे हुए, आये दीवाना यहाँ ) \- २
अरे ओहो ... हूँ हूँ हूँ 

देखा ना हाय रे सोचा ना हाय रे रख दी निशाने पे जाँ 
कदमों में तेरे निकले मेरा दिल है बस यही अरमाँ 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जय बोलो यशोदा नंदन की

जय बद्री केदारनाथ गंगोत्री जय जय जमुनोत्री जय जय

नैनीताल की माधुली हिट म्येर दगडा